Question :

‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

Answer : A

Description :


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य-वह बहुत थक गया है। इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण के अन्तर्गत आता है, इसके अतिरिक्त थोड़ा, बिल्कुल, ठीक, बस, कम, जरा, किंचित, भारी आदि अव्यय शब्द आते हैं।


Related Questions - 1


‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ वाक्य के रेखांकित शब्द क विशेषण भेद है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘दनामोल’ में किस प्रकार का विशेषण है?


A) परिमाण बोधक
B) अपूर्णांक बोधक
C) अनिश्चित संख्यावाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

View Answer

Related Questions - 4


‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?


A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर

View Answer

Related Questions - 5


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer