Question :

‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

Answer : A

Description :


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य-वह बहुत थक गया है। इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण के अन्तर्गत आता है, इसके अतिरिक्त थोड़ा, बिल्कुल, ठीक, बस, कम, जरा, किंचित, भारी आदि अव्यय शब्द आते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन है?


A) आकाशीय
B) आकाश
C) आराध्य
D) आश्रित

View Answer

Related Questions - 2


किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए-


A) मजहब
B) नैतिक
C) पीड़ा
D) अज्ञान

View Answer

Related Questions - 4


“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।


A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक

View Answer