Question :
A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।
Answer : A
‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-
A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।
Answer : A
Description :
‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य-वह बहुत थक गया है। इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण के अन्तर्गत आता है, इसके अतिरिक्त थोड़ा, बिल्कुल, ठीक, बस, कम, जरा, किंचित, भारी आदि अव्यय शब्द आते हैं।
Related Questions - 1
‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-
A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण
Related Questions - 2
“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।
A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Related Questions - 3
‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?
A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर
Related Questions - 5
‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-
A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल