Question :

“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।


A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक

Answer : D

Description :


‘चंद रुपे बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा’ इस वाक्य में प्रयुक्त चंद रुपये और कई लोगों में अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अनिश्चित संख्यावाचक – सभागार में बहुत आदमी थे।

निश्चित संख्यावाचक – सभागार में पचास आदमी थे।


Related Questions - 1


‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?


A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) बुढ़ापा
B) दौड़
C) क्रोध
D) शांत

View Answer

Related Questions - 3


‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

View Answer

Related Questions - 4


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘चौथाई’ शब्द का विशेषण है-


A) आवृत्तिवाचक विशेषण
B) गणनावाचक विशेषण
C) क्रमवाचक विशेषण
D) अपूर्णांकबोधक विशेषण

View Answer