Question :
A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Answer : D
“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।
A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Answer : D
Description :
‘चंद रुपे बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा’ इस वाक्य में प्रयुक्त चंद रुपये और कई लोगों में अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अनिश्चित संख्यावाचक – सभागार में बहुत आदमी थे।
निश्चित संख्यावाचक – सभागार में पचास आदमी थे।
Related Questions - 1
‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-
A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?
A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध
Related Questions - 3
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Related Questions - 4
Related Questions - 5
विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।
A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई