Question :
A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक
Answer : A
‘गिलास में थोड़ा दूध है।’- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?
A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक
Answer : A
Description :
‘गिलास में थोड़ा दूध है’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के अनिश्चित परिणाणवाचक भेद के अन्तर्गत आएगा। परिमाणवाचक विशेषण दो प्रकार के होते हैं-
1. निश्चित परिमाणवाचक
2. अनिश्चित परिमाणवाचक
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संख्यावाचक – जिस विशेषण से संज्ञा की संख्या का बोध हो, जैसे – वे दोनों स्कूल गए।
गुणवाचक - वह बहुत ही सुन्दर लड़की है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-
A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।
Related Questions - 2
निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?
A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।
Related Questions - 3
अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-
A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण
Related Questions - 4
“सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है।” इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?
A) प्रवासी
B) लौटा
C) पति
D) सालों
Related Questions - 5
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?
A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित