अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-
A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण
Answer : B
Description :
अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पद में प्रविशेषण है।
वे शब्द जो विशेषणों की विशेषता बतलाते हैं, उस प्रविशेषण कते हैं, जैसे - ‘सुंदर’ विशेषण है और ‘अत्यंत’ प्रविशेषण है क्योंकि यह ‘सुंदर’ की विशेषता बतला रहा है।
विशेष्य-विशेषण – जो विशेषता बताते है, उन्हें विशेषण कहा जाता है और जिसकी विशेषता बताई जाती है, उसे विशेष्य कहा जाता है, जैसे – मोटा लड़का हँस पड़ा। यहाँ ‘मोटा’ विशेषण और ‘लड़का’ विशेष्य (संज्ञा) है।
Related Questions - 1
“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?
A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Related Questions - 2
‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए।
A) लड़का
B) लम्बा
C) उसका
D) उपर्युक्त में से नहीं
Related Questions - 3
‘दूसरा लड़का कहाँ गया?’ वाक्य में ‘दूसरा’ किस प्रकार का विशेषण है?
A) समुदायवाचक
B) गणनावाचक
C) क्रमवाचक
D) आवृत्तिवाचक
Related Questions - 4
‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’
उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?
A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 5
विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।
A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई