अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-
A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण
Answer : B
Description :
अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पद में प्रविशेषण है।
वे शब्द जो विशेषणों की विशेषता बतलाते हैं, उस प्रविशेषण कते हैं, जैसे - ‘सुंदर’ विशेषण है और ‘अत्यंत’ प्रविशेषण है क्योंकि यह ‘सुंदर’ की विशेषता बतला रहा है।
विशेष्य-विशेषण – जो विशेषता बताते है, उन्हें विशेषण कहा जाता है और जिसकी विशेषता बताई जाती है, उसे विशेष्य कहा जाता है, जैसे – मोटा लड़का हँस पड़ा। यहाँ ‘मोटा’ विशेषण और ‘लड़का’ विशेष्य (संज्ञा) है।
Related Questions - 1
‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-
A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक
Related Questions - 2
‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?
A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया
Related Questions - 3
नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?
A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर