Question :

अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-


A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण

Answer : B

Description :


अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पद में प्रविशेषण है।

वे शब्द जो विशेषणों की विशेषता बतलाते हैं, उस प्रविशेषण कते हैं, जैसे - ‘सुंदर’ विशेषण है और ‘अत्यंत’ प्रविशेषण है क्योंकि यह ‘सुंदर’ की विशेषता बतला रहा है।

 

विशेष्य-विशेषण – जो विशेषता बताते है, उन्हें विशेषण कहा जाता है और जिसकी विशेषता बताई जाती है, उसे विशेष्य कहा जाता है, जैसे – मोटा लड़का हँस पड़ा। यहाँ ‘मोटा’ विशेषण और ‘लड़का’ विशेष्य (संज्ञा) है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है-


A) पाँचवां
B) प्रपंच
C) सरपंच
D) पहुँच

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 4


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

View Answer