Question :

अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-


A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण

Answer : B

Description :


अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पद में प्रविशेषण है।

वे शब्द जो विशेषणों की विशेषता बतलाते हैं, उस प्रविशेषण कते हैं, जैसे - ‘सुंदर’ विशेषण है और ‘अत्यंत’ प्रविशेषण है क्योंकि यह ‘सुंदर’ की विशेषता बतला रहा है।

 

विशेष्य-विशेषण – जो विशेषता बताते है, उन्हें विशेषण कहा जाता है और जिसकी विशेषता बताई जाती है, उसे विशेष्य कहा जाता है, जैसे – मोटा लड़का हँस पड़ा। यहाँ ‘मोटा’ विशेषण और ‘लड़का’ विशेष्य (संज्ञा) है।


Related Questions - 1


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


“सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’ शब्द है-


A) विधेय विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा गुणवाचक का उदाहरण नहीं है?


A) ऐतिहासिक
B) प्रभावशाली
C) पाश्चात्य
D) बहुत लम्बी रस्सी

View Answer

Related Questions - 4


उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘यह दुश्य बहुत सुन्दर है’ में ‘बहुत सुंदर’ में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) सार्वनामिक
D) प्रविशेषण

View Answer