Question :

अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-


A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण

Answer : B

Description :


अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पद में प्रविशेषण है।

वे शब्द जो विशेषणों की विशेषता बतलाते हैं, उस प्रविशेषण कते हैं, जैसे - ‘सुंदर’ विशेषण है और ‘अत्यंत’ प्रविशेषण है क्योंकि यह ‘सुंदर’ की विशेषता बतला रहा है।

 

विशेष्य-विशेषण – जो विशेषता बताते है, उन्हें विशेषण कहा जाता है और जिसकी विशेषता बताई जाती है, उसे विशेष्य कहा जाता है, जैसे – मोटा लड़का हँस पड़ा। यहाँ ‘मोटा’ विशेषण और ‘लड़का’ विशेष्य (संज्ञा) है।


Related Questions - 1


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह

View Answer

Related Questions - 3


‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है-


A) मोहन
B) एक
C) अच्छा
D) विद्यार्थी

View Answer

Related Questions - 4


“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?


A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले

View Answer

Related Questions - 5


 ‘दूसरा लड़का कहाँ गया?’ वाक्य में ‘दूसरा’ किस प्रकार का विशेषण है?


A) समुदायवाचक
B) गणनावाचक
C) क्रमवाचक
D) आवृत्तिवाचक

View Answer