Question :
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Answer : D
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Answer : D
Description :
दिये गये वाक्य में ‘पुकार’ विशेष्य, ‘करुण’ विशेषण है तथा ‘भगवान’ विशेष्य, ‘भक्त-वत्सल’ विशेषण है। अतः ‘पुकार’ तथा ‘भगवान’ विशेष्य की दृष्टि से सही युग्म हैं।
Related Questions - 1
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 2
उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।
रेखांकित शब्द क्या है?
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 3
“वह नौकर नहीं आया।” वाक्य में ‘वह’ कौन-सा विशेषण है?
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-
A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।
Related Questions - 5
‘राम की गाय बहुत काली है’ वाक्य में ‘काली’ शब्द है-
A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) विशेषण
D) प्रविशेषण