Question :

‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

Answer : D

Description :


दिये गये वाक्य में ‘पुकार’ विशेष्य, ‘करुण’ विशेषण है तथा ‘भगवान’ विशेष्य, ‘भक्त-वत्सल’ विशेषण है। अतः ‘पुकार’ तथा ‘भगवान’ विशेष्य की दृष्टि से सही युग्म हैं।


Related Questions - 1


विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषण बतलाते हैं, उसे कहते हैं-


A) क्रिया-विशेषण
B) विशेष्य
C) प्रविशेषण
D) उपमान

View Answer

Related Questions - 2


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer

Related Questions - 3


‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

View Answer

Related Questions - 4


दो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे _______________ कहते हैं।


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer

Related Questions - 5


‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है-


A) कुशल
B) चतुर
C) अध्ययनशील
D) मेधावी

View Answer