Question :

‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

Answer : D

Description :


दिये गये वाक्य में ‘पुकार’ विशेष्य, ‘करुण’ विशेषण है तथा ‘भगवान’ विशेष्य, ‘भक्त-वत्सल’ विशेषण है। अतः ‘पुकार’ तथा ‘भगवान’ विशेष्य की दृष्टि से सही युग्म हैं।


Related Questions - 1


किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?


A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 2


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?


A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer

Related Questions - 5


‘कोई’ शब्द में कौन से विशेषण का बोध होता है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) मूलावस्था
D) उत्तरावस्था

View Answer