Question :

किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

Answer : B

Description :


‘बच्चे समझदार हो गये हैं।’ इस वाक्य में प्रविशेषण नहीं है बल्कि यह विशेषण वाक्य है। शे, विकल्प के वाक्य में कुछ ज्यादा, बहुत ही सुन्दर, थोड़ी ही भूख प्रविशेषण है।


Related Questions - 1


‘इन्द्रिय’ का विशेषण शब्द है-


A) इन्द्रीय
B) इन्द्रिक
C) ऐन्द्रि
D) ऐन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 2


‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-


A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer