Question :

किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

Answer : B

Description :


‘बच्चे समझदार हो गये हैं।’ इस वाक्य में प्रविशेषण नहीं है बल्कि यह विशेषण वाक्य है। शे, विकल्प के वाक्य में कुछ ज्यादा, बहुत ही सुन्दर, थोड़ी ही भूख प्रविशेषण है।


Related Questions - 1


‘भौम’ का विशेष्य रुप है-


A) भौमिक
B) भूमित्व
C) भूमि
D) भूमिक

View Answer

Related Questions - 2


“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में विशेषण पद है-


A) उपासना
B) उद्गार
C) आयतलोचना
D) वन्दना

View Answer

Related Questions - 4


पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?


A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की

View Answer

Related Questions - 5


‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

View Answer