Question :

किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

Answer : B

Description :


‘बच्चे समझदार हो गये हैं।’ इस वाक्य में प्रविशेषण नहीं है बल्कि यह विशेषण वाक्य है। शे, विकल्प के वाक्य में कुछ ज्यादा, बहुत ही सुन्दर, थोड़ी ही भूख प्रविशेषण है।


Related Questions - 1


‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-


A) आदरकारी
B) आदरपूर्वक
C) आदरणीय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 4


‘जैसा काम वैसा दाम’ में ’जैसा’ किस व्याकरणात्मक कोटि का है ?


A) विशेषण
B) विशेष्य
C) सर्वनाम
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer