Question :

‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-


A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘तीसरा’ शब्द में क्रमवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्त पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, आठवाँ क्रमवाचक विशेषण हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गणनावाचक – एक, दो, तीन, चार।

पूर्णांकबोधक – एक, दस, सौ, हजार, लाख।

आवृत्तिवाचक -  दुगुना, तिगुना, चौगुना।


Related Questions - 1


‘लाखों लोगों ने इसे महसूस किया है’ वाक्य में विशेषण है-


A) महसूस
B) लोगों
C) लाखों
D) इसे

View Answer

Related Questions - 2


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?


A) सच्ची बात
B) मनों अनाज
C) गोल आँखें
D) गुलाबी रंग

View Answer

Related Questions - 5


‘यह गाय अधिक दूथ देती है’ उक्त वाक्य में ‘अधिक’ विशेषण किसकी विशेषण बता रहा है?


A) गाय की
B) दूध की
C) देने की
D) किसी की नहीं

View Answer