Question :

‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-


A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘तीसरा’ शब्द में क्रमवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्त पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, आठवाँ क्रमवाचक विशेषण हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गणनावाचक – एक, दो, तीन, चार।

पूर्णांकबोधक – एक, दस, सौ, हजार, लाख।

आवृत्तिवाचक -  दुगुना, तिगुना, चौगुना।


Related Questions - 1


‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए।


A) लड़का
B) लम्बा
C) उसका
D) उपर्युक्त में से नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?


A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं है?


A) विशेषण पदबंध
B) अव्यय पदबंध
C) क्रिया पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer

Related Questions - 5


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

View Answer