Question :

‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-


A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘तीसरा’ शब्द में क्रमवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्त पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, आठवाँ क्रमवाचक विशेषण हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गणनावाचक – एक, दो, तीन, चार।

पूर्णांकबोधक – एक, दस, सौ, हजार, लाख।

आवृत्तिवाचक -  दुगुना, तिगुना, चौगुना।


Related Questions - 1


‘महान’ का उत्तरावस्था होगा-


A) महानगर
B) महत्तम
C) महत्तर
D) महानतम

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?


A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।

View Answer

Related Questions - 3


“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक

View Answer

Related Questions - 4


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer

Related Questions - 5


 नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं?

 

अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु


A) आकारबोधक
B) गंधबोधक
C) गुणबोधक
D) दोषबोधक

View Answer