Question :
A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण
Answer : D
‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-
A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण
Answer : D
Description :
‘तीसरा’ शब्द में क्रमवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्त पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, आठवाँ क्रमवाचक विशेषण हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
गणनावाचक – एक, दो, तीन, चार।
पूर्णांकबोधक – एक, दस, सौ, हजार, लाख।
आवृत्तिवाचक - दुगुना, तिगुना, चौगुना।
Related Questions - 1
निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।
Related Questions - 2
कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?
A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।
Related Questions - 3
इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।