Question :

‘दनामोल’ में किस प्रकार का विशेषण है?


A) परिमाण बोधक
B) अपूर्णांक बोधक
C) अनिश्चित संख्यावाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

Answer : C

Description :


‘दनामोल’ शब्द में अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है, दनामोल का संधि-विच्छेद है- दन + अमोल, दीर्घ संधि। ‘दन’ का अर्थ-गोली से चली ध्वनि या तोप से चले गोले की ध्वनि, अमोल का अर्थ-जिसका कोई मोल न हो।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) मेजपोश
B) मिठास
C) सौतेला
D) सरलता

View Answer

Related Questions - 2


भाषण के लिए उपयुक्त विशेषण होगा-


A) तेजस्वी
B) कड़क
C) ओजस्वी
D) (B) और (C) दोनों

View Answer

Related Questions - 3


‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है?


A) विष-विर्षला
B) पिता-पैतृक
C) आदि-आदिम
D) प्रांत-प्रांतिक

View Answer

Related Questions - 5


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer