Question :
A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया
Answer : C
सही युग्म पहचानिए-
A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया
Answer : C
Description :
‘दुबला-पतला’ गुणवाचक विशेषण है। यह दशा का बोध कराता है, इसलिए ‘दुबला-पतला - लड़का’ सही युग्म सुमेलित है, जबकि शेष विकल्प टोपी के साथ ‘काली’ विशेषण, पत्ता के साथ ‘सुनहरा’ विशेषण का प्रयोग उचित होगा। विकल्प (D) में क्रिया का प्रयोग लिंग के अनुसार नहीं किया गया है।
Related Questions - 1
“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?
A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण
Related Questions - 2
यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?
A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-
A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।
Related Questions - 4
पच्चीस रुपए दीजिये। विशेषण पहचानें।
A) आवृत्तिवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) क्रमवाचक
D) समुदायवाचक
Related Questions - 5
विधान करने वाले शब्दों की विशेषण बतलाने वाला शब्द किसे कहते हैं?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण