Question :
A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया
Answer : C
सही युग्म पहचानिए-
A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया
Answer : C
Description :
‘दुबला-पतला’ गुणवाचक विशेषण है। यह दशा का बोध कराता है, इसलिए ‘दुबला-पतला - लड़का’ सही युग्म सुमेलित है, जबकि शेष विकल्प टोपी के साथ ‘काली’ विशेषण, पत्ता के साथ ‘सुनहरा’ विशेषण का प्रयोग उचित होगा। विकल्प (D) में क्रिया का प्रयोग लिंग के अनुसार नहीं किया गया है।
Related Questions - 1
चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।
A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक
Related Questions - 2
नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
Related Questions - 3
“यह कहानी रोचक हैं।“ यह विशेषण का कौन-सा भेद हैं?
A) संकेतवाचक
B) निश्चत संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) गुणवाचक
Related Questions - 4
“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?
A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक
Related Questions - 5
निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।