Question :

“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?


A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले

Answer : D

Description :


‘बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।’ इस वाक्य में पीले विशेषण शब्द, और फूल विशेष्य शब्द है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer

Related Questions - 2


‘कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है’ – वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) एक
B) चार
C) पाँच
D) तीन

View Answer

Related Questions - 3


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer

Related Questions - 4


 नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं?

 

अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु


A) आकारबोधक
B) गंधबोधक
C) गुणबोधक
D) दोषबोधक

View Answer

Related Questions - 5


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

View Answer