Question :

‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य

Answer : C

Description :


सुगंधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं। इस वाक्य में चार विशेषण और चार विशेष्य है। वाक्यानुसार –

विशेषण – सुगन्धित, लोभी, राजस्थानी, अवैध।

विशेष्य – कस्तूरी, शिकारी, हिरण, शिकार।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण नहीं हैं?


A) कुटिल
B) जटिल
C) कौटिल्य
D) कुरुप

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं है?


A) विशेषण पदबंध
B) अव्यय पदबंध
C) क्रिया पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है-


A) पाँचवां
B) प्रपंच
C) सरपंच
D) पहुँच

View Answer

Related Questions - 4


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) पौष्टिक
B) पाठकीय
C) भावुक
D) विषाद

View Answer