Question :
A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
Answer : C
‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-
A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
Answer : C
Description :
सुगंधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं। इस वाक्य में चार विशेषण और चार विशेष्य है। वाक्यानुसार –
विशेषण – सुगन्धित, लोभी, राजस्थानी, अवैध।
विशेष्य – कस्तूरी, शिकारी, हिरण, शिकार।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।
A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Related Questions - 3
जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण
Related Questions - 4
‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण
Related Questions - 5
इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।