Question :
A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
Answer : C
‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-
A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
Answer : C
Description :
सुगंधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं। इस वाक्य में चार विशेषण और चार विशेष्य है। वाक्यानुसार –
विशेषण – सुगन्धित, लोभी, राजस्थानी, अवैध।
विशेष्य – कस्तूरी, शिकारी, हिरण, शिकार।
Related Questions - 1
‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?
A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध
Related Questions - 2
निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?
A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।
Related Questions - 3
विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?
A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण
Related Questions - 4
‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’
उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।
A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश