Question :
A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
Answer : C
‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-
A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
Answer : C
Description :
सुगंधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं। इस वाक्य में चार विशेषण और चार विशेष्य है। वाक्यानुसार –
विशेषण – सुगन्धित, लोभी, राजस्थानी, अवैध।
विशेष्य – कस्तूरी, शिकारी, हिरण, शिकार।
Related Questions - 1
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Related Questions - 2
“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?
A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?
A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला
Related Questions - 4
‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-
A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण
Related Questions - 5
“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।
A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक