Question :

किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?


A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक

Answer : C

Description :


उत्तरावस्था के विशेषण में दो प्राणियों वस्तुओं इत्यादि के गुण, दोष अथवा विशेषता की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढाकर बताया जाता है, जैसे – बच्चे ज्यादातर क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

मूलावस्था – जब कहीं कोई तुलना न की गयी हो, अर्थात् एक संज्ञा-पद हो और उसके किसी गुण की चर्चा हो, तो विशेषण की स्थित में मूल्यावस्था कहते हैं, जैसे – राम, श्याम से अधिक सुन्दर है।

सार्वनामिक विशेषण – वह आदमी व्यवहार से कुशल है, कौन छात्र मेरा काम करेगा? दोनों वाक्यों में वह, कौन सार्वनामिक विशेषण हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) पौष्टिक
B) पाठकीय
C) भावुक
D) विषाद

View Answer

Related Questions - 3


‘काफी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) निश्चित परिमाणवाचक
B) अनिश्चित परिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) ललिता
B) सुन्दर
C) लम्बा
D) लघु

View Answer

Related Questions - 5


‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?


A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला

View Answer