किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?
A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक
Answer : C
Description :
उत्तरावस्था के विशेषण में दो प्राणियों वस्तुओं इत्यादि के गुण, दोष अथवा विशेषता की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढाकर बताया जाता है, जैसे – बच्चे ज्यादातर क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
मूलावस्था – जब कहीं कोई तुलना न की गयी हो, अर्थात् एक संज्ञा-पद हो और उसके किसी गुण की चर्चा हो, तो विशेषण की स्थित में मूल्यावस्था कहते हैं, जैसे – राम, श्याम से अधिक सुन्दर है।
सार्वनामिक विशेषण – वह आदमी व्यवहार से कुशल है, कौन छात्र मेरा काम करेगा? दोनों वाक्यों में वह, कौन सार्वनामिक विशेषण हैं।
Related Questions - 1
‘कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है’ – वाक्य में कितने विशेषण हैं?
A) एक
B) चार
C) पाँच
D) तीन
Related Questions - 2
‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-
A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक
Related Questions - 3
‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?
A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया