Question :
A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण
Answer : D
“चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।” इस वाक्य में ‘चौथा’ क्या है?
A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण
Answer : D
Description :
‘;चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।’ इस वाक्य में ‘चौथा’ संख्यावाचक विशेषण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
क्रमवाचक – पहला, तीसरा, चौथा, छठा, आठवाँ इत्यादि।
गुणवाचक – वह आदमी मोटा है। (यहाँ ‘मोटा’ शब्द गुणवाचक विशेषण हैं)
क्रिया-विशेषण – कछुआ धीरे-धीरे चलता है।
Related Questions - 1
‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-
A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
‘दनामोल’ में किस प्रकार का विशेषण है?
A) परिमाण बोधक
B) अपूर्णांक बोधक
C) अनिश्चित संख्यावाचक
D) निश्चित संख्यावाचक
Related Questions - 3
प्रयोग के आधार पर ‘पाण्डु’ शब्द होगा-
A) केवल विशेषण
B) केवल विशेषण
C) विशेषण और विशेष्य दोनों
D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं
Related Questions - 4
कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?
A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।
Related Questions - 5
“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?
A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले