Question :

“चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।” इस वाक्य में ‘चौथा’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘;चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।’ इस वाक्य में ‘चौथा’ संख्यावाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

क्रमवाचक – पहला, तीसरा, चौथा, छठा, आठवाँ इत्यादि।

गुणवाचक – वह आदमी मोटा है। (यहाँ ‘मोटा’ शब्द गुणवाचक विशेषण हैं)

क्रिया-विशेषण – कछुआ धीरे-धीरे चलता है।


Related Questions - 1


“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘यह दुश्य बहुत सुन्दर है’ में ‘बहुत सुंदर’ में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) सार्वनामिक
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
C) दो विशेषण और दो विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 5


वह नौकर नहीं आया – में वह क्या है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

View Answer