Question :

“चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।” इस वाक्य में ‘चौथा’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘;चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।’ इस वाक्य में ‘चौथा’ संख्यावाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

क्रमवाचक – पहला, तीसरा, चौथा, छठा, आठवाँ इत्यादि।

गुणवाचक – वह आदमी मोटा है। (यहाँ ‘मोटा’ शब्द गुणवाचक विशेषण हैं)

क्रिया-विशेषण – कछुआ धीरे-धीरे चलता है।


Related Questions - 1


‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?


A) अजय
B) अजित
C) अकर्म
D) अनुशंसा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण है-


A) शैशव
B) माधुर्य
C) आर्थिक
D) बचपन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?


A) श्रीमान
B) दानी
C) सुन्दर
D) चमकीला

View Answer