Question :

“चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।” इस वाक्य में ‘चौथा’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘;चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।’ इस वाक्य में ‘चौथा’ संख्यावाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

क्रमवाचक – पहला, तीसरा, चौथा, छठा, आठवाँ इत्यादि।

गुणवाचक – वह आदमी मोटा है। (यहाँ ‘मोटा’ शब्द गुणवाचक विशेषण हैं)

क्रिया-विशेषण – कछुआ धीरे-धीरे चलता है।


Related Questions - 1


‘गुणवाचक विशेषण’ के कितने भेद हैं?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 2


“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) विशेष्य
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) पौष्टिक
B) पाठकीय
C) भावुक
D) विषाद

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?


A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम

View Answer