Question :

मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे? वाक्य में ‘कितना’ शब्द में कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

Answer : A

Description :


मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे? वाक्य में ‘कितना’ शब्द परिमाणवाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – वह बहुत ही सुन्दर लड़की है।

सार्वनामिक – मेरा घर इस शहर में है।

समुदायवाचक – तीनों लोग कहाँ गये?


Related Questions - 1


“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है-


A) अँधेरा
B) धीर-धीरे
C) चाल-चलन
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 5


‘वह कृशकाय व्यक्ति दौड़ने लगा’ – इस वाक्य में विशेष्य है-


A) व्यक्ति
B) कृशकाय
C) वह
D) दौड़ने लगा

View Answer