Question :

‘गीला’ है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘गीला’ गुणवाचक विशेषण है। विशेषण से रुप, रंग, आकार, अवस्था, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, वहाँ गुणवाचक विशेषण होता है. जैसे – सूखा, मोटा, मुलायम, भारतीय, खराब, अच्छा, तेज, किशोर।

सार्वनामिक – यह मेरी पुस्तक हैं।

संख्यावाचक – एक, दो, तीन, कई लोग, हजारों आदमी, काफी धन।


Related Questions - 1


‘दनामोल’ में किस प्रकार का विशेषण है?


A) परिमाण बोधक
B) अपूर्णांक बोधक
C) अनिश्चित संख्यावाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

View Answer

Related Questions - 3


“सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’ शब्द है-


A) विधेय विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 4


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer

Related Questions - 5


“वह बहुत खाता है।” इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द किस प्रकार का विशेषण है?


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) तुलनात्मक विशेषण
D) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

View Answer