Question :

‘गीला’ है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘गीला’ गुणवाचक विशेषण है। विशेषण से रुप, रंग, आकार, अवस्था, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, वहाँ गुणवाचक विशेषण होता है. जैसे – सूखा, मोटा, मुलायम, भारतीय, खराब, अच्छा, तेज, किशोर।

सार्वनामिक – यह मेरी पुस्तक हैं।

संख्यावाचक – एक, दो, तीन, कई लोग, हजारों आदमी, काफी धन।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer

Related Questions - 2


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है’ – वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) एक
B) चार
C) पाँच
D) तीन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में विशेषण पद है-


A) उपासना
B) उद्गार
C) आयतलोचना
D) वन्दना

View Answer

Related Questions - 5


“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer