Question :

‘गीला’ है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘गीला’ गुणवाचक विशेषण है। विशेषण से रुप, रंग, आकार, अवस्था, दशा, स्वाद, स्पर्श, गंध, दिशा, स्थान, समय, भार, तापमान आदि का बोध होता है, वहाँ गुणवाचक विशेषण होता है. जैसे – सूखा, मोटा, मुलायम, भारतीय, खराब, अच्छा, तेज, किशोर।

सार्वनामिक – यह मेरी पुस्तक हैं।

संख्यावाचक – एक, दो, तीन, कई लोग, हजारों आदमी, काफी धन।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण है?


A) उचित
B) पाँचवाँ
C) कुछ
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) वरदान
B) वरद
C) वरदायक
D) वरणीय

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्यों में से विशेषण सम्बन्धी वाक्य चुनिये-


A) रमा अच्छा गाती है
B) आज वर्षो अधिक हुई
C) सुनयना अच्छा चित्र बनाती है
D) धीरे धीरे बोलों

View Answer

Related Questions - 4


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 5


“चीनी, मद्रासी, बिहारी” आदि शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) दिशाबोधक
B) स्थानबोधक
C) अवस्थाबोधक
D) आकारबोधक

View Answer