Question :

इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।

Answer : C

Description :


विकल्प (C) त्रुटिपूर्ण वाक्य है। ‘यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।’ इसमें पदक्रम सम्बन्धी दोष है। सही वाक्य है- ‘यह महिलाओं का सरकारी अस्पताल है।’ यहाँ अस्पताल ‘विशेष्य’ और सरकारी ‘विशेषण’ है। शेष विकल्प सही हैं.


Related Questions - 1


इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं है?


A) छोटा-बड़ा
B) हरा-पीला
C) दो-तीन
D) राम-लक्ष्मण

View Answer

Related Questions - 2


‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

View Answer

Related Questions - 4


उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer