Question :

एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।

Answer : A

Description :


‘वह विद्यार्थी है’। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है। यहाँ ‘वह’ सर्वनाम तथा ‘विद्यार्थी’ संज्ञा के रुप में प्रयोग हुआ है, जबकि शेष विकल्प में विशेषण का प्रयोग हुआ है।


Related Questions - 1


‘लाखों लोगों ने इसे महसूस किया है’ वाक्य में विशेषण है-


A) महसूस
B) लोगों
C) लाखों
D) इसे

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

View Answer

Related Questions - 3


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) रामलला
B) बुद्धिमती स्त्री
C) रमापति
D) सीता-राम

View Answer

Related Questions - 4


”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer