Question :
A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।
Answer : A
एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।
Answer : A
Description :
‘वह विद्यार्थी है’। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है। यहाँ ‘वह’ सर्वनाम तथा ‘विद्यार्थी’ संज्ञा के रुप में प्रयोग हुआ है, जबकि शेष विकल्प में विशेषण का प्रयोग हुआ है।
Related Questions - 1
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 2
‘तुम कहाँ पढ़ते हो’ में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
A) गुणवाचक
B) गुणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक
Related Questions - 3
नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं?
अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु
A) आकारबोधक
B) गंधबोधक
C) गुणबोधक
D) दोषबोधक
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस वाक्य मे उत्तमावस्था गुणवाचक विशेषण – विशेष्य का प्रयोग किया गया है?
A) परमानन्द कक्षा में सबसे होशियार छात्र है।
B) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा है।
C) इस पौधे में इतना पानी मत डालो।
D) विजय पहलवान एक दिन में चार लीअर दूध पीता है।
Related Questions - 5
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्