Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?


A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला

Answer : C

Description :


दूना गुणवाचक विशेषण नहीं है, जबकि दूना आवृत्तिवाचक शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – भला, ताजा, नुकीला, मोटा, दुर्बल।

आवृत्तिवाचक – तिगुना, चार गुना, दोबारा, तिबारा।


Related Questions - 1


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer

Related Questions - 2


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer