Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?


A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला

Answer : C

Description :


दूना गुणवाचक विशेषण नहीं है, जबकि दूना आवृत्तिवाचक शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – भला, ताजा, नुकीला, मोटा, दुर्बल।

आवृत्तिवाचक – तिगुना, चार गुना, दोबारा, तिबारा।


Related Questions - 1


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer

Related Questions - 2


‘उसका लड़का लम्बा है’ में विशेषण का चयन कीजिए।


A) लड़का
B) लम्बा
C) उसका
D) उपर्युक्त में से नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘जैसा काम वैसा दाम’ में ’जैसा’ किस व्याकरणात्मक कोटि का है ?


A) विशेषण
B) विशेष्य
C) सर्वनाम
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer

Related Questions - 5


विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) विशेष्य
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer