Question :

“योग्य व्यक्ति ही पहचाना जाता है।” वाक्य में ‘योग्य’ शब्द क्य है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनाभिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘योग्य व्यक्ति ही पहचाना जाता है।’ वाक्य में ‘योग्य’ शब्द गुणवाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

परिमाणवाचक – बाजार से आते वक्त आधा किलो चीनी लेते आना।

संकेतवाचक – दुनिया में सात अजूबे हैं।

सार्वानामिक – क्या पुस्तक लाकर में उसे प्रसन्न कर सकता हूँ?


Related Questions - 1


‘भौम’ का विशेष्य रुप है-


A) भौमिक
B) भूमित्व
C) भूमि
D) भूमिक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है?


A) श्रीमान
B) दानी
C) सुन्दर
D) चमकीला

View Answer

Related Questions - 3


‘यह गाय अधिक दूथ देती है’ उक्त वाक्य में ‘अधिक’ विशेषण किसकी विशेषण बता रहा है?


A) गाय की
B) दूध की
C) देने की
D) किसी की नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer