Question :

“योग्य व्यक्ति ही पहचाना जाता है।” वाक्य में ‘योग्य’ शब्द क्य है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनाभिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

Answer : D

Description :


‘योग्य व्यक्ति ही पहचाना जाता है।’ वाक्य में ‘योग्य’ शब्द गुणवाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

परिमाणवाचक – बाजार से आते वक्त आधा किलो चीनी लेते आना।

संकेतवाचक – दुनिया में सात अजूबे हैं।

सार्वानामिक – क्या पुस्तक लाकर में उसे प्रसन्न कर सकता हूँ?


Related Questions - 1


‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण

View Answer

Related Questions - 2


“सौर” किस मूल शब्द से बना विशेषण है?


A) सूर
B) सुर
C) सुर्य
D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?


A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम

View Answer

Related Questions - 4


अर्चना अत्यंत सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए-


A) विशेषण
B) प्रविशेषण
C) विशेष्य-विशेषण
D) सविशेषण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है-


A) अँधेरा
B) धीर-धीरे
C) चाल-चलन
D) सुन्दर

View Answer