Question :

‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?


A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

Answer : B

Description :


‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में क्रिया-विशेषण पदबंध है।

क्रिया की विशेषण बताने वाले पद-समूह क्रिया-विशेषण पदबंध कहलाते हैं। क्योंकि पद एंव पदबंध में मुख्य अन्तर यह है कि पद, वाक्य मं प्रयुक्त एक ही शब्द होता है, जबकि पदबंद कई शब्दों से बने एक वाक्यांश जैसा होता है।


Related Questions - 1


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 2


‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए-


A) मजहब
B) नैतिक
C) पीड़ा
D) अज्ञान

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए-


A) आसमानी
B) नियमित
C) पाश्चात्य
D) अनुशासन

View Answer