Question :

‘सरीखा’ शब्द में विशेषण है-


A) गणनावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) समुदायवाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : B

Description :


‘सरीखा’ में गुणवाचक विशेषण है, इसका अर्थ-सदृश्य, समान होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – सरल, सच्चा, धुँधला, कामचोर, बलवान, कायर।

गणनावाचक – दस, बारह, चौथाई, आधा।

समुदायवाचक – तीनों-के-तीनों, सब-के-सब।


Related Questions - 1


‘सब पेड़’ में ‘सब’ किस प्रकार का विशेषण है?


A) अनिश्चित संख्यावाचक
B) परिमाणबोधक
C) गुणवाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

View Answer

Related Questions - 3


‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?


A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer

Related Questions - 4


विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) विशेष्य
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः


A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय

View Answer