Question :

‘सरीखा’ शब्द में विशेषण है-


A) गणनावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) समुदायवाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : B

Description :


‘सरीखा’ में गुणवाचक विशेषण है, इसका अर्थ-सदृश्य, समान होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – सरल, सच्चा, धुँधला, कामचोर, बलवान, कायर।

गणनावाचक – दस, बारह, चौथाई, आधा।

समुदायवाचक – तीनों-के-तीनों, सब-के-सब।


Related Questions - 1


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण है-


A) शैशव
B) माधुर्य
C) आर्थिक
D) बचपन

View Answer

Related Questions - 3


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे? वाक्य में ‘कितना’ शब्द में कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer