Question :

‘सरीखा’ शब्द में विशेषण है-


A) गणनावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) समुदायवाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : B

Description :


‘सरीखा’ में गुणवाचक विशेषण है, इसका अर्थ-सदृश्य, समान होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – सरल, सच्चा, धुँधला, कामचोर, बलवान, कायर।

गणनावाचक – दस, बारह, चौथाई, आधा।

समुदायवाचक – तीनों-के-तीनों, सब-के-सब।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में विशेष्य पद है-


A) अनुरागी
B) अनादृत
C) अपमानित
D) अग्नि

View Answer

Related Questions - 2


किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?


A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा गुणवाचक का उदाहरण नहीं है?


A) ऐतिहासिक
B) प्रभावशाली
C) पाश्चात्य
D) बहुत लम्बी रस्सी

View Answer

Related Questions - 4


‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?


A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?


A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।

View Answer