Question :

‘सरीखा’ शब्द में विशेषण है-


A) गणनावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) समुदायवाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : B

Description :


‘सरीखा’ में गुणवाचक विशेषण है, इसका अर्थ-सदृश्य, समान होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – सरल, सच्चा, धुँधला, कामचोर, बलवान, कायर।

गणनावाचक – दस, बारह, चौथाई, आधा।

समुदायवाचक – तीनों-के-तीनों, सब-के-सब।


Related Questions - 1


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे? वाक्य में ‘कितना’ शब्द में कौन-सा विशेषण है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा विशेषण है?


A) क्रोधी
B) कण्टक
C) चुनौती
D) राही

View Answer