Question :

‘सरीखा’ शब्द में विशेषण है-


A) गणनावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) समुदायवाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

Answer : B

Description :


‘सरीखा’ में गुणवाचक विशेषण है, इसका अर्थ-सदृश्य, समान होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – सरल, सच्चा, धुँधला, कामचोर, बलवान, कायर।

गणनावाचक – दस, बारह, चौथाई, आधा।

समुदायवाचक – तीनों-के-तीनों, सब-के-सब।


Related Questions - 1


“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?


A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

View Answer

Related Questions - 3


‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
C) दो विशेषण और दो विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 4


‘दोनों’ शब्द है?


A) समुदायवाचक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


पच्चीस रुपए दीजिये। विशेषण पहचानें।


A) आवृत्तिवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) क्रमवाचक
D) समुदायवाचक

View Answer