Question :
A) अनुरागी
B) अनादृत
C) अपमानित
D) अग्नि
Answer : D
निम्नलिखित में विशेष्य पद है-
A) अनुरागी
B) अनादृत
C) अपमानित
D) अग्नि
Answer : D
Description :
ध्यातव्य हो कि ‘अग्नि’ संज्ञा है जो एक विशेष्य पद है, इसका विशेषण ‘आग्नेय’ होगा। अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं- तीनों विशेष्य पद नहीं हैं।
विशेष्य | विशेषण |
अनुराग | अनुरागी |
अपमान | अपमानित |
आमोद | आमोदित |
आवरण | आवृत्त |
Related Questions - 1
”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।
A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Related Questions - 2
‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-
A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?
A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक
Related Questions - 4
‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर ह्रदय मोम जैसा विघल गया’- वाक्य में विशेष्य हैं-
A) कठोर
B) अशोक
C) ह्रदय
D) मोम
Related Questions - 5
‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-
A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण