Question :

निम्नलिखित में विशेष्य पद है-


A) अनुरागी
B) अनादृत
C) अपमानित
D) अग्नि

Answer : D

Description :


ध्यातव्य हो कि ‘अग्नि’ संज्ञा है जो एक विशेष्य पद है, इसका विशेषण ‘आग्नेय’ होगा। अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं- तीनों विशेष्य पद नहीं हैं।

 

विशेष्य विशेषण
 अनुराग  अनुरागी
 अपमान  अपमानित
 आमोद  आमोदित
 आवरण  आवृत्त

Related Questions - 1


किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

View Answer

Related Questions - 2


‘दनामोल’ में किस प्रकार का विशेषण है?


A) परिमाण बोधक
B) अपूर्णांक बोधक
C) अनिश्चित संख्यावाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 3


”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer