Question :

‘प्राचीन’ शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?


A) सार्वनामिक
B) परिमाणवाचक
C) संख्यावाचक
D) गुणवाचक

Answer : D

Description :


‘प्राचीन’ शब्द गुणवाचक विशेषण है, जैसे – यह सबसे प्राचीन मन्दिर है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सार्वनामिक – कोई आदमी जा रहा है।

परिमाणवाचक – चार किलो आटा, पाँच किलो मिठाई।

संख्यावाचक – दस गाँव, तीन गाडी।


Related Questions - 1


‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
C) दो विशेषण और दो विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 2


इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?


A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी

View Answer

Related Questions - 3


“सौर” किस मूल शब्द से बना विशेषण है?


A) सूर
B) सुर
C) सुर्य
D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्यों में से विशेषण सम्बन्धी वाक्य चुनिये-


A) रमा अच्छा गाती है
B) आज वर्षो अधिक हुई
C) सुनयना अच्छा चित्र बनाती है
D) धीरे धीरे बोलों

View Answer

Related Questions - 5


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer