Question :

“सौर” किस मूल शब्द से बना विशेषण है?


A) सूर
B) सुर
C) सुर्य
D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

Answer : C

Description :


“सौर” सूर्य मूल शब्द से बना विशेषण है।

 

विशेष्य विशेषण
 धर्म  धार्मिक
 विज्ञान  वैज्ञानिक
 तत्व  तात्विक
 तिरस्कार  तिरस्कृत

 


Related Questions - 1


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer

Related Questions - 2


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer

Related Questions - 3


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

View Answer

Related Questions - 5


“सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है।” इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) प्रवासी
B) लौटा
C) पति
D) सालों

View Answer