Question :
A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश
Answer : C
‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’
उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।
A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘सागर’ विशेष्य है और ‘अगाध’ विशेषण के रुप में प्रयोग किया गया है। जिस शब्द की विशेषण बतलायी जाती है, उसे ‘विशेष्य’ तथा विशेषता बताने वाले शब्द को ‘विशेषण’ कहते हैं।
Related Questions - 1
‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?
A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्
Related Questions - 2
“वह नौकर नहीं आया।” वाक्य में ‘वह’ कौन-सा विशेषण है?
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?
A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।
A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Related Questions - 5
विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?
A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण