Question :

“मोह” शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) संख्यावाचक
B) सार्वनामिक
C) गुणवाचक
D) परिमाणवाचक

Answer : C

Description :


‘मोह’ शब्द में गुणवाचक विशेषण है, जैसे - कृष्ण को देखकर राधा मोहित हो गयी। इस वाक्य से यह स्पष्ट है कि राधा का मोहित होना उसके गुण को प्रकट करता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

निश्चित संख्यावाचक – चार कलम, दस किताब, पचास रुपये।

अनिश्चित संख्यावाचक – कुछ आदमी, कई लोग, सब कुछ समाप्त।

सार्वनामिक - यह खेत मेरा है |, वह किताब फटी है 

परिमाणवाचक – दस किलों घी, पाँच क्विंटल गेहूँ आदि।


Related Questions - 1


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

View Answer

Related Questions - 3


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 4


 “यह कहानी रोचक हैं।“ यह विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) संकेतवाचक
B) निश्चत संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।

View Answer