Question :

“मोह” शब्द कौन-सा विशेषण हैं?


A) संख्यावाचक
B) सार्वनामिक
C) गुणवाचक
D) परिमाणवाचक

Answer : C

Description :


‘मोह’ शब्द में गुणवाचक विशेषण है, जैसे - कृष्ण को देखकर राधा मोहित हो गयी। इस वाक्य से यह स्पष्ट है कि राधा का मोहित होना उसके गुण को प्रकट करता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

निश्चित संख्यावाचक – चार कलम, दस किताब, पचास रुपये।

अनिश्चित संख्यावाचक – कुछ आदमी, कई लोग, सब कुछ समाप्त।

सार्वनामिक - यह खेत मेरा है |, वह किताब फटी है 

परिमाणवाचक – दस किलों घी, पाँच क्विंटल गेहूँ आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण है-


A) शैशव
B) माधुर्य
C) आर्थिक
D) बचपन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?


A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।

View Answer

Related Questions - 3


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


‘जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि’ में कौन-सा उपवाक्य है?


A) संज्ञा उपवाक्य
B) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
C) सर्वनाम उपवाक्य
D) विशेषण उपवाक्य

View Answer

Related Questions - 5


विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?


A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण

View Answer