Question :

कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?


A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।

Answer : A

Description :


सैकड़ों लोग मारे गए। इस वाक्य में निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है, बल्कि इसमें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है। इसमें अनिश्चित संक्या का बोध होता है, शेष विकल्प – पचास ग्राम चीनी, दो मीटर कपड़ा और एक किलो आम निश्चित संख्यावाचक विशेषण हैं।


Related Questions - 1


इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?


A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी

View Answer

Related Questions - 2


“आसमान का रंग नीला है” विशेष्य पहचानें।


A) नीला
B) आकाश
C) रंग
D) आसमान

View Answer

Related Questions - 3


“सौर” किस मूल शब्द से बना विशेषण है?


A) सूर
B) सुर
C) सुर्य
D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?


A) अजय
B) अजित
C) अकर्म
D) अनुशंसा

View Answer

Related Questions - 5


‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?


A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया

View Answer