Question :

कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?


A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।

Answer : A

Description :


सैकड़ों लोग मारे गए। इस वाक्य में निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है, बल्कि इसमें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है। इसमें अनिश्चित संक्या का बोध होता है, शेष विकल्प – पचास ग्राम चीनी, दो मीटर कपड़ा और एक किलो आम निश्चित संख्यावाचक विशेषण हैं।


Related Questions - 1


“वह बहुत खाता है।” इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द किस प्रकार का विशेषण है?


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) तुलनात्मक विशेषण
D) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 4


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


“चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।” इस वाक्य में ‘चौथा’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण

View Answer