Question :
A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।
Answer : A
कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?
A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।
Answer : A
Description :
सैकड़ों लोग मारे गए। इस वाक्य में निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है, बल्कि इसमें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है। इसमें अनिश्चित संक्या का बोध होता है, शेष विकल्प – पचास ग्राम चीनी, दो मीटर कपड़ा और एक किलो आम निश्चित संख्यावाचक विशेषण हैं।
Related Questions - 1
चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये है, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए।
A) भूमि - भौम
B) मृत्यु - मरत
C) लाठी - लठैत
D) रस - रसिक
Related Questions - 2
“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?
A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण
Related Questions - 3
‘कोई’ शब्द में कौन से विशेषण का बोध होता है?
A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) मूलावस्था
D) उत्तरावस्था
Related Questions - 4
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?
A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम