Question :

कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?


A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।

Answer : A

Description :


सैकड़ों लोग मारे गए। इस वाक्य में निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है, बल्कि इसमें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है। इसमें अनिश्चित संक्या का बोध होता है, शेष विकल्प – पचास ग्राम चीनी, दो मीटर कपड़ा और एक किलो आम निश्चित संख्यावाचक विशेषण हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?


A) अजय
B) अजित
C) अकर्म
D) अनुशंसा

View Answer

Related Questions - 2


“मोहन तुमसे चौगुना काम करता है” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) आवृत्तिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-


A) लाघव
B) महत्त्व
C) लघुता
D) महत्

View Answer

Related Questions - 4


जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।


A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer

Related Questions - 5


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

View Answer