Question :
A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।
Answer : A
कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?
A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।
Answer : A
Description :
सैकड़ों लोग मारे गए। इस वाक्य में निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है, बल्कि इसमें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है। इसमें अनिश्चित संक्या का बोध होता है, शेष विकल्प – पचास ग्राम चीनी, दो मीटर कपड़ा और एक किलो आम निश्चित संख्यावाचक विशेषण हैं।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?
A) सच्ची बात
B) मनों अनाज
C) गोल आँखें
D) गुलाबी रंग
Related Questions - 4
‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-
A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण
Related Questions - 5
इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
A) कविता परिश्रमी युवती है।
B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है।
C) यही सरकारी महिलाओं का अस्पताल है।
D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया।