Question :

“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

Answer : D

Description :


‘इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।’ यहाँ स्थान की विशेषण बताई जा रही है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

स्थान – जयपुरी, बनारसी, भारतीय, नेपाली।

दशा – मोटा, पतला, सूखा, रोगी।

गंद – महक, बदबूदार, गंधहीन.

स्वाद – खट्टा, मीठा, मधुर, नमकीन।


Related Questions - 1


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?


A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम

View Answer

Related Questions - 3


“एक लड़का स्कूल जा रहा है।” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) क्रमवाचक
B) समुदायवाचक
C) आवृत्तिवाचक
D) गणनावाचक

View Answer

Related Questions - 4


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer