Question :

“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

Answer : D

Description :


‘इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।’ यहाँ स्थान की विशेषण बताई जा रही है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

स्थान – जयपुरी, बनारसी, भारतीय, नेपाली।

दशा – मोटा, पतला, सूखा, रोगी।

गंद – महक, बदबूदार, गंधहीन.

स्वाद – खट्टा, मीठा, मधुर, नमकीन।


Related Questions - 1


पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?


A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण नहीं हैं?


A) कुटिल
B) जटिल
C) कौटिल्य
D) कुरुप

View Answer

Related Questions - 3


‘यह गाय अधिक दूथ देती है’ उक्त वाक्य में ‘अधिक’ विशेषण किसकी विशेषण बता रहा है?


A) गाय की
B) दूध की
C) देने की
D) किसी की नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।

View Answer

Related Questions - 5


“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।


A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक

View Answer