Question :

उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

Answer : A

Description :


‘उस घर में मेरा दोस्त रहता है’ इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

निश्चित परिमाणवाचक – निश्चित परिमाण बोधक में वस्तु के निश्चित तौल, माप का बोध कराता हैं, जैसे – दस हाथ जगह, चार गज मलमल इत्यादि।

निश्चित संख्यावाचक – निश्चित संख्यावाचक विशेषणों से वस्तुओं की निश्चित संख्या का बोध होता है, जैसे – एक लड़का, पच्चीस रुपये इत्यादी।

गुणवाचक विशेषण – भला, बुरा, दशा – दुबला, पतला, स्वभाव- सुंदर नुकीला इत्यादि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) अनासक्ति
B) अनासक्त
C) अनुशंसित
D) अपमानित

View Answer

Related Questions - 2


“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।


A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 3


सुन्दर विशेषण का सही स्त्रीलिंग रुप हैं-


A) सुन्दरा
B) सुनदरी
C) सुन्दरी
D) सुनन्दरा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?


A) अजय
B) अजित
C) अकर्म
D) अनुशंसा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।

View Answer