Question :

उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

Answer : A

Description :


‘उस घर में मेरा दोस्त रहता है’ इस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

निश्चित परिमाणवाचक – निश्चित परिमाण बोधक में वस्तु के निश्चित तौल, माप का बोध कराता हैं, जैसे – दस हाथ जगह, चार गज मलमल इत्यादि।

निश्चित संख्यावाचक – निश्चित संख्यावाचक विशेषणों से वस्तुओं की निश्चित संख्या का बोध होता है, जैसे – एक लड़का, पच्चीस रुपये इत्यादी।

गुणवाचक विशेषण – भला, बुरा, दशा – दुबला, पतला, स्वभाव- सुंदर नुकीला इत्यादि।


Related Questions - 1


“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘ऋषि’ संज्ञा शब्द से विशेषण शब्द क्या बनेगा?


A) आर्ष
B) ऋषिकल्प
C) ऋषितुल्य
D) ऋषिवत्

View Answer

Related Questions - 3


‘जलीय’ का विशेष्य रुप है-


A) जलमय
B) जल
C) जलमगन
D) जलिय

View Answer

Related Questions - 4


‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
C) दो विशेषण और दो विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 5


‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?


A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer