Question :

विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

Answer : C

Description :


‘कोई’ संख्यावाचक विशेषण शब्द नहीं है, संख्यावाचक विशेषण शब्द - कुछ, कई, बहुत, अधिक है। शेष विकल्प-

गुणवाचक – बगीचे में सुगंधित हवा चल रही है।

परिमाणवाचक – सीता ढाई किलो चीनी लायी।

सार्वनामिक – कोई व्यक्ति गा रहा है।


Related Questions - 1


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 2


यह नई साड़ी है। वाक्य में ‘नई’ शब्द है-


A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) क्रिया-विशेषण
D) विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘न्यूनतम’ विशेषण की कौन-सी अवस्था है?


A) मूलावस्था
B) प्रथमावस्था
C) उत्तरावस्था
D) उत्तमवस्था

View Answer

Related Questions - 4


‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-


A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer