Question :

विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

Answer : C

Description :


‘कोई’ संख्यावाचक विशेषण शब्द नहीं है, संख्यावाचक विशेषण शब्द - कुछ, कई, बहुत, अधिक है। शेष विकल्प-

गुणवाचक – बगीचे में सुगंधित हवा चल रही है।

परिमाणवाचक – सीता ढाई किलो चीनी लायी।

सार्वनामिक – कोई व्यक्ति गा रहा है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?


A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।

View Answer

Related Questions - 2


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण है?


A) आग
B) आग्नेय
C) अगिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर ह्रदय मोम जैसा विघल गया’- वाक्य में विशेष्य हैं-


A) कठोर
B) अशोक
C) ह्रदय
D) मोम

View Answer