Question :

विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

Answer : C

Description :


‘कोई’ संख्यावाचक विशेषण शब्द नहीं है, संख्यावाचक विशेषण शब्द - कुछ, कई, बहुत, अधिक है। शेष विकल्प-

गुणवाचक – बगीचे में सुगंधित हवा चल रही है।

परिमाणवाचक – सीता ढाई किलो चीनी लायी।

सार्वनामिक – कोई व्यक्ति गा रहा है।


Related Questions - 1


‘मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया’ में विशेषण है-


A) काली
B) पतलून
C) मदन
D) खेलने

View Answer

Related Questions - 2


“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

View Answer

Related Questions - 3


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए-


A) मजहब
B) नैतिक
C) पीड़ा
D) अज्ञान

View Answer

Related Questions - 5


इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं है?


A) छोटा-बड़ा
B) हरा-पीला
C) दो-तीन
D) राम-लक्ष्मण

View Answer