Question :

“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

Answer : C

Description :


‘मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।’ इस वाक्य में परिमाणवाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – मीना एक दर्जन केले खाती है।

संकेतवाचक – उसे बला लाओं।

गुणवाचक – जयपुर में पुराना घर है।


Related Questions - 1


“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ वाक्य के रेखांकित शब्द क विशेषण भेद है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 4


प्रयोग के आधार पर ‘पाण्डु’ शब्द होगा-


A) केवल विशेषण
B) केवल विशेषण
C) विशेषण और विशेष्य दोनों
D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य

View Answer