Question :
A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।
Answer : C
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?
A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।
Answer : C
Description :
बच्चों ने खाना खाया। इस वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है, जबकि शेष वाक्य में बहुत, गरमागरम विशेषण है।
Related Questions - 1
“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।
A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक
Related Questions - 2
“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?
A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले
Related Questions - 3
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 4
‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-
A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण
Related Questions - 5
‘जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि’ में कौन-सा उपवाक्य है?
A) संज्ञा उपवाक्य
B) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
C) सर्वनाम उपवाक्य
D) विशेषण उपवाक्य