Question :

विशेषण बताइए-


A) क्षम्य
B) फेन
C) शिक्षा
D) भ्रम

Answer : A

Description :


क्षम्य ‘विशेषण शब्द’ है। जो क्षमा ‘संज्ञा शब्द’ से बना है, शेष विकल्प

 

 संज्ञा (विशेष्य) विशेषण
 फेन  फेनिल
 शिक्षा  शिक्षित
 भ्रम  भ्रमित

 


Related Questions - 1


‘अपेक्षा' का विशेषण रुप क्या है?


A) सापेक्ष
B) उपेक्षा
C) निरपेक्ष
D) अपेक्षित

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

View Answer

Related Questions - 3


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह

View Answer

Related Questions - 5


“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

View Answer