Question :

निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः


A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय

Answer : D

Description :


‘ध्यानपूर्वक’ शब्द में रीतिवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है, इसके अन्य शब्द – सुखपूर्वक, एकाएक।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

समुच्चय बोधक अव्यय – इसलिए, और, परन्तु, किन्तु, लेकिन।

संबंधबोधक अव्यय – कमरे के अन्दर बिल्ली बैठी है। छत के ऊपर मोर नाच रहा है। अतः ‘अन्दर’ और ‘ऊपर’ संबंधबोधक अव्यय है।


Related Questions - 1


किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?


A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 2


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘ऋषि’ संज्ञा शब्द से विशेषण शब्द क्या बनेगा?


A) आर्ष
B) ऋषिकल्प
C) ऋषितुल्य
D) ऋषिवत्

View Answer

Related Questions - 4


‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer