Question :

निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः


A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय

Answer : D

Description :


‘ध्यानपूर्वक’ शब्द में रीतिवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है, इसके अन्य शब्द – सुखपूर्वक, एकाएक।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

समुच्चय बोधक अव्यय – इसलिए, और, परन्तु, किन्तु, लेकिन।

संबंधबोधक अव्यय – कमरे के अन्दर बिल्ली बैठी है। छत के ऊपर मोर नाच रहा है। अतः ‘अन्दर’ और ‘ऊपर’ संबंधबोधक अव्यय है।


Related Questions - 1


“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer

Related Questions - 3


इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?


A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी

View Answer

Related Questions - 4


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer

Related Questions - 5


‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक

View Answer