Question :

‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक

Answer : C

Description :


‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – इस वाक्य के रेखांकित शब्द में प्रविशेषण है। यहाँ लाल विशेषण, सिंदूर प्रविशेषण, सेब विशेष्य तथा कश्मीरी कर्त्ता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – राम स्वस्थ बालक है।

परिमाणवाचक – मैं प्रतिदिन एक किलो सेब खाता हूँ।

सार्वनामिक – कोई व्यक्ति आया था।


Related Questions - 1


विशेषण बताइए-


A) क्षम्य
B) फेन
C) शिक्षा
D) भ्रम

View Answer

Related Questions - 2


‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?


A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया

View Answer

Related Questions - 3


 “यह कहानी रोचक हैं।“ यह विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) संकेतवाचक
B) निश्चत संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

View Answer