Question :
A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी
Answer : D
निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-
A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी
Answer : D
Description :
जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा अथवा नापतौल का बोध होता है, वे परिमाणबोधक विशेषण कहलाते हैं। इसके दो भेद हैं- निश्चित परिमाणबोधक तथा अनिश्चित परिमाणबोधक। विकल्प (D) में ‘कम’ अनिश्चित परिमाणबोधक विशेषण का उदाहरण है। शेष विकल्प में गुणवाचक विशेषण है।
Related Questions - 1
“दादी ने ढेर सारे खिलौने खरीदे।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण कौन-सा है?
A) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’
उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।
A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?
A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।