Question :

निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

Answer : D

Description :


जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा अथवा नापतौल का बोध होता है, वे परिमाणबोधक विशेषण कहलाते हैं। इसके दो भेद हैं- निश्चित परिमाणबोधक तथा अनिश्चित परिमाणबोधक। विकल्प (D) में ‘कम’ अनिश्चित परिमाणबोधक विशेषण का उदाहरण है। शेष विकल्प में गुणवाचक विशेषण है।


Related Questions - 1


‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-


A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक

View Answer

Related Questions - 2


विशेषण बताइए-


A) क्षम्य
B) फेन
C) शिक्षा
D) भ्रम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer

Related Questions - 4


“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है-


A) कुशल
B) चतुर
C) अध्ययनशील
D) मेधावी

View Answer