Question :

निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

Answer : D

Description :


जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा अथवा नापतौल का बोध होता है, वे परिमाणबोधक विशेषण कहलाते हैं। इसके दो भेद हैं- निश्चित परिमाणबोधक तथा अनिश्चित परिमाणबोधक। विकल्प (D) में ‘कम’ अनिश्चित परिमाणबोधक विशेषण का उदाहरण है। शेष विकल्प में गुणवाचक विशेषण है।


Related Questions - 1


“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

View Answer

Related Questions - 2


‘प्रतिदिन’ किस प्रकार का क्रिया-विशेषण हैं?


A) रीतिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) स्थानवाचक
D) कालवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) लड़कपन
B) उचित
C) कठोरता
D) घबराहट

View Answer

Related Questions - 4


‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-


A) आदरकारी
B) आदरपूर्वक
C) आदरणीय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) मेजपोश
B) मिठास
C) सौतेला
D) सरलता

View Answer