Question :

‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है-


A) कुशल
B) चतुर
C) अध्ययनशील
D) मेधावी

Answer : D

Description :


‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण दिये गये विकल्पों  मेधावी है न कि चतुर, कुशल और अध्ययनशील। मेधावी, यह छात्र के कार्य कुशलता का घोतक है। इसका अर्थ – तीव्र – बुद्धिवाला।


Related Questions - 1


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer

Related Questions - 3


‘दोनों’ शब्द है?


A) समुदायवाचक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer

Related Questions - 5


‘वह बहुत मधुर गाता है’ इनमें प्रविशेषण शब्द का चयन कीजिए।


A) वह
B) बहुत
C) मधुर
D) गाता

View Answer