Question :

‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-


A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक

Answer : B

Description :


‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण ‘पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामाणिक’ है, इसका विशेष्य – पुस्तक, व्यवहार एवं प्रमाण है।


Related Questions - 1


‘गुणवाचक विशेषण’ के कितने भेद हैं?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 2


‘महान’ का उत्तरावस्था होगा-


A) महानगर
B) महत्तम
C) महत्तर
D) महानतम

View Answer

Related Questions - 3


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer

Related Questions - 4


‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer