Question :

इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?


A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी

Answer : A

Description :


अनगिनत तारे परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है, बल्कि यह ‘अनिश्चि संख्यावाचक विशेषण’ का उदाहरण है। जबकि पचास गज जमीन, दो किलो सेब, दस लीटर पानी ‘परिमाणवाचक विशेषण’ के उदाहरण हैं।


Related Questions - 1


‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर ह्रदय मोम जैसा विघल गया’- वाक्य में विशेष्य हैं-


A) कठोर
B) अशोक
C) ह्रदय
D) मोम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण नहीं है-


A) श्रव्य
B) सर्व
C) गर्व
D) भव्य

View Answer

Related Questions - 3


‘श्याम, मोहन से अधिक ईमानदार है’ इस वाक्य में विशेषण है-


A) श्याम
B) मोहन
C) अधिक
D) ईमानदार

View Answer

Related Questions - 4


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

View Answer

Related Questions - 5


विशेषण बताइए-


A) क्षम्य
B) फेन
C) शिक्षा
D) भ्रम

View Answer