Question :

‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ वाक्य के रेखांकित शब्द क विशेषण भेद है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ इस वाक्य के रेखांकित शब्द क गुणवाचक विशेषण है

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

परिमाणवाचक – राम बाजरा से चार किलो आटा लाया है।

संख्यावाचक – पहला व्यक्ति आगे रहेगा।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?


A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम

View Answer

Related Questions - 2


‘सब पेड़’ में ‘सब’ किस प्रकार का विशेषण है?


A) अनिश्चित संख्यावाचक
B) परिमाणबोधक
C) गुणवाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।

View Answer

Related Questions - 4


‘गिलास में थोड़ा दूध है।’- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?


A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर ह्रदय मोम जैसा विघल गया’- वाक्य में विशेष्य हैं-


A) कठोर
B) अशोक
C) ह्रदय
D) मोम

View Answer