Question :

“दादी ने ढेर सारे खिलौने खरीदे।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण कौन-सा है?


A) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण

Answer : B

Description :


‘दादी ने ढेर सारे खिलौने खरीदे।’ इस वाक्य में अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अनिश्चित परिमाणवाचक – थोड़ा पानी, अधिक आम, कुछ आलू।

निश्चित परिमाणवाचक – एक लीटर पीनी, पाँच किलों आम, दस किलों आलू।


Related Questions - 1


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-


A) आदरकारी
B) आदरपूर्वक
C) आदरणीय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) ललिता
B) सुन्दर
C) लम्बा
D) लघु

View Answer

Related Questions - 4


“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘भौम’ का विशेष्य रुप है-


A) भौमिक
B) भूमित्व
C) भूमि
D) भूमिक

View Answer