Question :
A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Answer : D
”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।
A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Answer : D
Description :
‘आटे में थोड़ा नमक डालें’ इस वाक्य में अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण प्रयुक्त है इस वाक्य में 'थोडा' शब्द लगने से परिमाण अनिश्चित है, जैसे – बहुत घी, थोड़ा जल।
संकेत वाचक – अगर बारिश अच्छी होती तो फसल भी अच्छी होती है। इस वाक्य में एक क्रिया के होने को दूसरी क्रिया पर निर्भर दिखाया जा रहा है, जैसे - अच्छी बारिश, अच्छी फसल की ओर संकेत कर रही है।
निश्चित संख्यावाचक या पूर्ण संख्यावाचक – दो, तीन, पाँच, दस दिन, पाँच किताब इत्यादि।
Related Questions - 1
निम्न वाक्यों में से विशेषण सम्बन्धी वाक्य चुनिये-
A) रमा अच्छा गाती है
B) आज वर्षो अधिक हुई
C) सुनयना अच्छा चित्र बनाती है
D) धीरे धीरे बोलों
Related Questions - 2
“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?
A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी’- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?
A) चार
B) तीन
C) दो
D) छह
Related Questions - 5
“मैने अपना घर मटमैले रेंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला’ शब्द क्या है?
A) विशेषण
B) सर्वनाम
C) विशेष्य
D) संज्ञा