Question :

”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

Answer : D

Description :


‘आटे में थोड़ा नमक डालें’ इस वाक्य में अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण प्रयुक्त है इस वाक्य में 'थोडा' शब्द लगने से परिमाण अनिश्चित है, जैसे – बहुत घी, थोड़ा जल।

संकेत वाचक – अगर बारिश अच्छी होती तो फसल भी अच्छी होती है। इस वाक्य में एक क्रिया के होने को दूसरी क्रिया पर निर्भर दिखाया जा रहा है, जैसे - अच्छी बारिश, अच्छी फसल की ओर संकेत कर रही है।

निश्चित संख्यावाचक या पूर्ण संख्यावाचक – दो, तीन, पाँच, दस दिन, पाँच किताब इत्यादि।


Related Questions - 1


‘तुम कहाँ पढ़ते हो’ में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) गुणवाचक
B) गुणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक

View Answer

Related Questions - 2


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) अनासक्ति
B) अनासक्त
C) अनुशंसित
D) अपमानित

View Answer

Related Questions - 5


“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।


A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक

View Answer