Question :

”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

Answer : D

Description :


‘आटे में थोड़ा नमक डालें’ इस वाक्य में अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण प्रयुक्त है इस वाक्य में 'थोडा' शब्द लगने से परिमाण अनिश्चित है, जैसे – बहुत घी, थोड़ा जल।

संकेत वाचक – अगर बारिश अच्छी होती तो फसल भी अच्छी होती है। इस वाक्य में एक क्रिया के होने को दूसरी क्रिया पर निर्भर दिखाया जा रहा है, जैसे - अच्छी बारिश, अच्छी फसल की ओर संकेत कर रही है।

निश्चित संख्यावाचक या पूर्ण संख्यावाचक – दो, तीन, पाँच, दस दिन, पाँच किताब इत्यादि।


Related Questions - 1


‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?


A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

View Answer

Related Questions - 3


यह नई साड़ी है। वाक्य में ‘नई’ शब्द है-


A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) क्रिया-विशेषण
D) विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


प्रयोग के आधार पर ‘पाण्डु’ शब्द होगा-


A) केवल विशेषण
B) केवल विशेषण
C) विशेषण और विशेष्य दोनों
D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक

View Answer