Question :
A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Answer : D
”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।
A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Answer : D
Description :
‘आटे में थोड़ा नमक डालें’ इस वाक्य में अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण प्रयुक्त है इस वाक्य में 'थोडा' शब्द लगने से परिमाण अनिश्चित है, जैसे – बहुत घी, थोड़ा जल।
संकेत वाचक – अगर बारिश अच्छी होती तो फसल भी अच्छी होती है। इस वाक्य में एक क्रिया के होने को दूसरी क्रिया पर निर्भर दिखाया जा रहा है, जैसे - अच्छी बारिश, अच्छी फसल की ओर संकेत कर रही है।
निश्चित संख्यावाचक या पूर्ण संख्यावाचक – दो, तीन, पाँच, दस दिन, पाँच किताब इत्यादि।
Related Questions - 2
इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?
A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।
Related Questions - 3
“वह नौकर नहीं आया।” वाक्य में ‘वह’ कौन-सा विशेषण है?
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण
Related Questions - 4
‘पर्वतीय’ कौन-सा विशेषण है?
A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण
Related Questions - 5
निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।