Question :

“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

Answer : B

Description :


‘मोहिनी तेज दौड़ती है।’ इस वाक्य में ‘तेज’ रीतिवाचक क्रिया-विशेषण है।

आयुष वहाँ बैठा हुआ है। (स्थानवाचक क्रिया-विशेषण)

तुम्हें थोड़ा अधिक पढ़ना है। (परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण)

आज बरसात होगी। (कालवाचक क्रिया-विशेषण)


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए-


A) मजहब
B) नैतिक
C) पीड़ा
D) अज्ञान

View Answer

Related Questions - 2


“सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है।” इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) प्रवासी
B) लौटा
C) पति
D) सालों

View Answer

Related Questions - 3


“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

View Answer

Related Questions - 4


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘तुम कहाँ पढ़ते हो’ में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) गुणवाचक
B) गुणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक

View Answer