Question :

“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

Answer : B

Description :


‘मोहिनी तेज दौड़ती है।’ इस वाक्य में ‘तेज’ रीतिवाचक क्रिया-विशेषण है।

आयुष वहाँ बैठा हुआ है। (स्थानवाचक क्रिया-विशेषण)

तुम्हें थोड़ा अधिक पढ़ना है। (परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण)

आज बरसात होगी। (कालवाचक क्रिया-विशेषण)


Related Questions - 1


‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer

Related Questions - 4


‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है-


A) कुशल
B) चतुर
C) अध्ययनशील
D) मेधावी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer