Question :

“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

Answer : B

Description :


‘मोहिनी तेज दौड़ती है।’ इस वाक्य में ‘तेज’ रीतिवाचक क्रिया-विशेषण है।

आयुष वहाँ बैठा हुआ है। (स्थानवाचक क्रिया-विशेषण)

तुम्हें थोड़ा अधिक पढ़ना है। (परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण)

आज बरसात होगी। (कालवाचक क्रिया-विशेषण)


Related Questions - 1


वह नौकर नहीं आया – में वह क्या है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए-


A) आसमानी
B) नियमित
C) पाश्चात्य
D) अनुशासन

View Answer

Related Questions - 3


“एक लड़का स्कूल जा रहा है।” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) क्रमवाचक
B) समुदायवाचक
C) आवृत्तिवाचक
D) गणनावाचक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।

View Answer

Related Questions - 5


ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है। इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) ठण्डा
B) ठण्ड
C) पानी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer