Question :
A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण
Answer : B
“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?
A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण
Answer : B
Description :
‘मोहिनी तेज दौड़ती है।’ इस वाक्य में ‘तेज’ रीतिवाचक क्रिया-विशेषण है।
आयुष वहाँ बैठा हुआ है। (स्थानवाचक क्रिया-विशेषण)
तुम्हें थोड़ा अधिक पढ़ना है। (परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण)
आज बरसात होगी। (कालवाचक क्रिया-विशेषण)
Related Questions - 1
‘कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?
A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) प्रविशेषण
D) सार्वनामिक
Related Questions - 2
‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?
A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर
Related Questions - 3
‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?
A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?
A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।
Related Questions - 5
‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।
A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण