Question :

‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः


A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम

Answer : A

Description :


‘यह लड़का शरारती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द सार्वनामिक विशेषण है। इसके चार भेद हैं- निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, प्रश्नवाचक और संबंधवाचक सार्वनामिक विशेषण ।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

पुरुषवाचक सर्वनाम – हम ताजमहल देखने जाएँगे।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम – रास्ते में कुछ खा लेना।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?


A) सच्ची बात
B) मनों अनाज
C) गोल आँखें
D) गुलाबी रंग

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस वाक्य मे उत्तमावस्था गुणवाचक विशेषण – विशेष्य का प्रयोग किया गया है?


A) परमानन्द कक्षा में सबसे होशियार छात्र है।
B) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा है।
C) इस पौधे में इतना पानी मत डालो।
D) विजय पहलवान एक दिन में चार लीअर दूध पीता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः


A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?


A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम

View Answer

Related Questions - 5


पच्चीस रुपए दीजिये। विशेषण पहचानें।


A) आवृत्तिवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) क्रमवाचक
D) समुदायवाचक

View Answer