Question :

‘चार गज मलमल’ मे कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) परिमाणबोधक
D) सार्वनामिक

Answer : C

Description :


‘चार गज मलमल’ में परिमाणबोधक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – घर में बीस आदमी है।

गुणवाचक – मोहन बहुत अच्छा व्यक्ति है।

सार्वनामिक – कोई आदमी रो रहा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण नहीं है-


A) श्रव्य
B) सर्व
C) गर्व
D) भव्य

View Answer

Related Questions - 2


“____________” से संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता प्रकट होती है।


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) संज्ञा
D) विशेषता

View Answer

Related Questions - 3


“वह बहुत खाता है।” इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द किस प्रकार का विशेषण है?


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) तुलनात्मक विशेषण
D) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘यह गाय अधिक दूथ देती है’ उक्त वाक्य में ‘अधिक’ विशेषण किसकी विशेषण बता रहा है?


A) गाय की
B) दूध की
C) देने की
D) किसी की नहीं

View Answer

Related Questions - 5


“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?


A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले

View Answer