Question :

‘चार गज मलमल’ मे कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) परिमाणबोधक
D) सार्वनामिक

Answer : C

Description :


‘चार गज मलमल’ में परिमाणबोधक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – घर में बीस आदमी है।

गुणवाचक – मोहन बहुत अच्छा व्यक्ति है।

सार्वनामिक – कोई आदमी रो रहा है।


Related Questions - 1


उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।

 

रेखांकित शब्द क्या है?


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘पहले से बहुत धीरे (बोलने वाला)’ में कौन-सा पदबंध है?


A) क्रिया पदबंध
B) क्रिया-विशेषण पदबंध
C) विशेषण पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer

Related Questions - 4


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer

Related Questions - 5


‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?


A) गुणवाचक
B) संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणबोधक

View Answer