Question :

वह नौकर नहीं आया – में वह क्या है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

Answer : C

Description :


वह नौकर नहीं आया – में ‘वह’ सार्वनामिक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – तीसरा आदमी कहाँ गया?

गुणवाचक – सोहन दुष्ट लड़का है।

समुदायवाचक – वे दोनों स्कूल गये।


Related Questions - 1


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण है-


A) शैशव
B) माधुर्य
C) आर्थिक
D) बचपन

View Answer

Related Questions - 3


‘तुम कहाँ पढ़ते हो’ में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) गुणवाचक
B) गुणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण नहीं है-


A) श्रव्य
B) सर्व
C) गर्व
D) भव्य

View Answer

Related Questions - 5


निम्न वाक्यों में से विशेषण सम्बन्धी वाक्य चुनिये-


A) रमा अच्छा गाती है
B) आज वर्षो अधिक हुई
C) सुनयना अच्छा चित्र बनाती है
D) धीरे धीरे बोलों

View Answer