Question :

वह नौकर नहीं आया – में वह क्या है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

Answer : C

Description :


वह नौकर नहीं आया – में ‘वह’ सार्वनामिक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – तीसरा आदमी कहाँ गया?

गुणवाचक – सोहन दुष्ट लड़का है।

समुदायवाचक – वे दोनों स्कूल गये।


Related Questions - 1


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘सुगांधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
B) दो विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और चार विशेष्य
D) तीन विशेषण और चार विशेष्य

View Answer

Related Questions - 4


“सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है।” इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) प्रवासी
B) लौटा
C) पति
D) सालों

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) सुन्दरात
B) कवि
C) विद्वान
D) भलाई

View Answer