Question :

“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

Answer : A

Description :


दिये गये वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘सबसे’ प्रविशेषण, चौड़ी, लम्बी विशेषण और ब्रह्मपुत्र नदी, गंगा नदी विशेष्य है।

प्रविशेषण – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं। इस वाक्य में साहसी विशेषण है और बड़े प्रविशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेष्य – रमेश सुन्दर बालक है। इस वाक्य में सुन्दर शब्द विशेषण, बालक विशेष्य है।

क्रिया विशेषण – राम वहाँ चलता है।, राम अभी चलता है।

इन वाक्यों में वहाँ और अभी राम, श्याम के टहलने (क्रिया) की विशेषता बतलाते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) बनारसी
B) भारतवर्ष
C) बाजार
D) खेती

View Answer

Related Questions - 2


‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


यह नई साड़ी है। वाक्य में ‘नई’ शब्द है-


A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) क्रिया-विशेषण
D) विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?


A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया

View Answer