Question :

“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

Answer : A

Description :


दिये गये वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘सबसे’ प्रविशेषण, चौड़ी, लम्बी विशेषण और ब्रह्मपुत्र नदी, गंगा नदी विशेष्य है।

प्रविशेषण – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं। इस वाक्य में साहसी विशेषण है और बड़े प्रविशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेष्य – रमेश सुन्दर बालक है। इस वाक्य में सुन्दर शब्द विशेषण, बालक विशेष्य है।

क्रिया विशेषण – राम वहाँ चलता है।, राम अभी चलता है।

इन वाक्यों में वहाँ और अभी राम, श्याम के टहलने (क्रिया) की विशेषता बतलाते हैं।


Related Questions - 1


‘यह लड़का शराराती है’ इस वाक्य में ‘यह’ शब्द हैः


A) सार्वनामिक विशेषण
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) कर्मकर्ता सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 2


‘कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है’ – वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) एक
B) चार
C) पाँच
D) तीन

View Answer

Related Questions - 3


‘भौम’ का विशेष्य रुप है-


A) भौमिक
B) भूमित्व
C) भूमि
D) भूमिक

View Answer

Related Questions - 4


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?


A) आन्तरिक
B) अन्तर
C) आग्नेय
D) अधिकारिक

View Answer