Question :

“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

Answer : A

Description :


दिये गये वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘सबसे’ प्रविशेषण, चौड़ी, लम्बी विशेषण और ब्रह्मपुत्र नदी, गंगा नदी विशेष्य है।

प्रविशेषण – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं। इस वाक्य में साहसी विशेषण है और बड़े प्रविशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेष्य – रमेश सुन्दर बालक है। इस वाक्य में सुन्दर शब्द विशेषण, बालक विशेष्य है।

क्रिया विशेषण – राम वहाँ चलता है।, राम अभी चलता है।

इन वाक्यों में वहाँ और अभी राम, श्याम के टहलने (क्रिया) की विशेषता बतलाते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer

Related Questions - 2


‘चार गज मलमल’ मे कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) परिमाणबोधक
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 3


‘कई दर्शकगण’ किस विशेषण का उदाहरण है? 


A) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) लड़का आया है।
B) वह गुलाब के फूल लाया है।
C) गुलाब के फूल मुझे पसंद हैं।
D) वह लड़का फूल देकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) बनारसी
B) भारतवर्ष
C) बाजार
D) खेती

View Answer