Question :

“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

Answer : A

Description :


दिये गये वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘सबसे’ प्रविशेषण, चौड़ी, लम्बी विशेषण और ब्रह्मपुत्र नदी, गंगा नदी विशेष्य है।

प्रविशेषण – क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं। इस वाक्य में साहसी विशेषण है और बड़े प्रविशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेष्य – रमेश सुन्दर बालक है। इस वाक्य में सुन्दर शब्द विशेषण, बालक विशेष्य है।

क्रिया विशेषण – राम वहाँ चलता है।, राम अभी चलता है।

इन वाक्यों में वहाँ और अभी राम, श्याम के टहलने (क्रिया) की विशेषता बतलाते हैं।


Related Questions - 1


‘गिलास में थोड़ा दूध है।’- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?


A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

View Answer

Related Questions - 3


‘श्याम, मोहन से अधिक ईमानदार है’ इस वाक्य में विशेषण है-


A) श्याम
B) मोहन
C) अधिक
D) ईमानदार

View Answer

Related Questions - 4


“बेताल पच्चीसी” किस विशेषण का उदाहरण है?


A) अपूर्ण संख्या वाचक
B) पूर्ण संख्या वाचक
C) क्रम वाचक
D) समुदाय वाचक

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम और श्याम भाई हैं।
B) राम ने माँ से पानी और खाना माँगा।
C) माँ ने खाने में दाल और रोटी परोसी।
D) राम ने रोटी खाकर और रोटी माँगी।

View Answer