Question :

निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए-


A) मजहब
B) नैतिक
C) पीड़ा
D) अज्ञान

Answer : B

Description :


नैतिक ‘विशेषण शब्द’ है, इसका विशेष्य नीति है।

 

विशेष्य विशेषण
 मजहब  मजहबी
 पीड़ा  पीड़ित
 खेल  खिलाड़ी
 खर्च  खर्चीला

 


Related Questions - 1


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) ललिता
B) सुन्दर
C) लम्बा
D) लघु

View Answer

Related Questions - 2


“आसमान का रंग नीला है” विशेष्य पहचानें।


A) नीला
B) आकाश
C) रंग
D) आसमान

View Answer

Related Questions - 3


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

View Answer

Related Questions - 5


उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer