Question :

निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए-


A) मजहब
B) नैतिक
C) पीड़ा
D) अज्ञान

Answer : B

Description :


नैतिक ‘विशेषण शब्द’ है, इसका विशेष्य नीति है।

 

विशेष्य विशेषण
 मजहब  मजहबी
 पीड़ा  पीड़ित
 खेल  खिलाड़ी
 खर्च  खर्चीला

 


Related Questions - 1


कौन-सा विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण नहीं है?


A) सैकड़ो लोग मारे गए।
B) चाय में पचास ग्राम चीनी डालना
C) कुर्ते के लिए दो मीटर कपड़ा चाहिए।
D) एक किलो आम से ज्यादा मत लाना।

View Answer

Related Questions - 2


दो शब्द क्रिया की विशेषण बताए, उसे _______________ कहते हैं।


A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया

View Answer

Related Questions - 3


‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण

View Answer

Related Questions - 4


भाषण के लिए उपयुक्त विशेषण होगा-


A) तेजस्वी
B) कड़क
C) ओजस्वी
D) (B) और (C) दोनों

View Answer

Related Questions - 5


उस विकल्प का चयन करें जो विशेषण का भेद है।

 

उस घर में मेरा दोस्त रहता है।


A) सार्वनामिक
B) निश्चत पारिमाणवाचक
C) निश्चित संख्यावाचक
D) गुणवाचक

View Answer