Question :

निम्नलिखित में कौन-सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?


A) सच्ची बात
B) मनों अनाज
C) गोल आँखें
D) गुलाबी रंग

Answer : B

Description :


‘मनो अनाज’ गुणवाचक विशेषण नहीं है, जबकि सच्ची बात, गोल आँखे, गुलाबी रंग, सुन्दर स्त्री, प्राचीन मकान ‘गुणवाचक विशेषण’ के उदाहरण हैं।


Related Questions - 1


‘मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया’ में विशेषण है-


A) काली
B) पतलून
C) मदन
D) खेलने

View Answer

Related Questions - 2


पास ही पास शब्द में किस प्रकार की द्विरुक्ति हुई है?


A) क्रियाविशेषण
B) विभक्तियुक्त शब्द की
C) विशेषण शब्द की
D) सर्वनाम शब्द की

View Answer

Related Questions - 3


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

View Answer

Related Questions - 5


‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?


A) गुणवाचक
B) संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणबोधक

View Answer