Question :

दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण

Answer : A

Description :


विशेष्य ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है, इसका विशेषण ‘उन्नत’ है।

 

विशेष्य विशेषण
 उत्कंठा  उत्कंठित
 उत्साह  उत्साही
 उपन्यास  औपन्यासिक
 उल्लास  उल्लसित
 उपेक्षा  उपेक्षित
 ऊर्मि  उर्मिल

 


Related Questions - 1


‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर ह्रदय मोम जैसा विघल गया’- वाक्य में विशेष्य हैं-


A) कठोर
B) अशोक
C) ह्रदय
D) मोम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) बनारसी
B) भारतवर्ष
C) बाजार
D) खेती

View Answer

Related Questions - 3


‘जलीय’ का विशेष्य रुप है-


A) जलमय
B) जल
C) जलमगन
D) जलिय

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में विशेषण शब्द है-


A) बुढ़ापा
B) दौड़
C) क्रोध
D) शांत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer