Question :

दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण

Answer : A

Description :


विशेष्य ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है, इसका विशेषण ‘उन्नत’ है।

 

विशेष्य विशेषण
 उत्कंठा  उत्कंठित
 उत्साह  उत्साही
 उपन्यास  औपन्यासिक
 उल्लास  उल्लसित
 उपेक्षा  उपेक्षित
 ऊर्मि  उर्मिल

 


Related Questions - 1


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘पुस्तक’ में कौन विशेषण बनेगा?


A) पुस्तकालय
B) पुस्तकें
C) पुस्तकीय
D) पुस्तकों

View Answer

Related Questions - 3


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण

View Answer